Arranged Orderly.
I've already the following blog about
Shrimadbhagvadgita / श्रीमद्भगवद्गगीतावद्गीता
That is quite useful enough for me but looks to be rearranged / managed, and in order to look for a ready-reference also I need a new one, so I am starting this one. I'm thinking of writing the post in the sequence of the order of the chapters and the stanzas according to the original text.
This first post is however in the traditional way of beginning a sacred text.
पार्थार्जुनकौन्तेयगुडाकेशः धनञ्जय।।
भरतर्षभपरन्तपमहाबाहुः शत्रुञ्जयः।।
अहिंसासत्यास्तेयब्रह्मचर्यापरिग्रहाः।।
पञ्चैते धर्माः स्युः यमाः ये योगनिगदिताः।।
पार्थ, अर्जुन, कौन्तेय, गुडाकेश और धनञ्जय अर्जुन के उपरोक्त प्रसिद्ध नाम हैं जिन्हें श्रीमद्भगवद्गीता में पर्याय के रूप में वर्णन है। पृथा (कुन्ती-पुत्र) होने से यह अर्जुन के शारीरिक स्वरूप का द्योतक है। अर्जुन शब्द हृदय का द्योतक है जिसका हृदय शुद्ध है, इसे आयुर्वेद में वर्णित अर्जुन नामक वनस्पति के सन्दर्भ में भी देखा जा सकता है जिसे ओषधि के रूप में हृदयदौर्बल्य के उपचार हेतु प्रयोग किया जाता है - और गीता में "क्षुद्रं हृदयदौर्बल्यं" से भी इसकी तुलना की जा सकती है। कौन्तेय, कुन्ती के पाँचों पुत्रों के लिए प्रयोग किया जा सकता है, किन्तु अर्जुन के सन्दर्भ में पञ्चमहाभूतों, पाञ्चभौतिक देह और संघातश्चेतना स्मृतिः के सन्दर्भ में मन के संदर्भ में भी देख सकते हैं। गुडाकेशः का अर्थ है जिसका निद्रा पर वश है। निद्रा किस अर्थ में? आध्यात्मिक जागृति के अर्थ में
या निशा सर्वभूतानां तस्यां जागर्ति संयमी।।
यस्यां जाग्रति भूतानि सा निशा पश्यतो मुनेः।।
(पिछले ६ मास से मेरे अपने सभी पुस्तक और ग्रन्थ मुझे उपलब्ध न होने से सब कुछ केवल स्मृति के ही आधार पर लिख रहा हूँ इसलिए बहुत संभव है कि मुझसे कुछ त्रुटियाँ न चाहते हुए, अनजाने भूल से भी हो जाएँ, अतः क्षमाप्रार्थी हूँ।)
***
No comments:
Post a Comment